
चुनार।
नगर में हो रही अत्यधिक विद्युत कटौती के विरोध में भाजपा जिला प्रतिनिधि चंद्रहास गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार को एसडीओ जे0के0 पटेल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर में अत्यधिक विद्युत कटौती का उल्लेख के साथ ही विजली न रहने से आम जन मानस की समस्याओं की कठिनाइयों के साथ ही पेयजल की समस्या के समाधान के लिए मांग किया गया है। ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति समस्या का निस्तारण न होने पर कठोर निर्णय लिए जाने की चेतावनी दी गई है। एसडीओ ने रोस्टिंग के अलावा बार बार विद्युत कटौती पर रोक लगाए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विजय बहादुर सिंह, अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, अजय शेखर पांडे, विकास कश्यप, अवनीश राय, ज्योति प्रकाश सिंह, ब्रह्मानंद कुशवाहा, मदनलाल, सरोज कुमार वर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।