संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस की समीक्षा बैठक संपन्न

एटा कांग्रेस कार्यालय धान मिल वाली गली आज एटा कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप की। कार्यक्रम में एटा शहर के संगठन कोऑर्डिनेटर गौरांग देव चौहान एवं फ्रंट संगठन के एटा शहर के कोऑर्डिनेटर शिव आशीष तिवारी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे

बैठक को संबोधित करते हुए एटा शहर संगठन कोऑर्डिनेटर श्री गौरांग देव चौहान ने कहा संगठन सजन के तहत तीन महीने के अंदर शहर कांग्रेस कमेटी मंडल कांग्रेस कमेटी वार्ड कांग्रेस कमेटी ओर बूथ तक हम सबको कांग्रेस को मजबूत करना है जिससे आने वाले 2027 के चुनाव को कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती से लड़ सके
एटा शहर के फ्रंट संगठन के कोऑर्डिनेटर शिव आशीष तिवारी ने कहा है आने वाले समय में सभी फ्रेंड संगठनों के गठन को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा
जिससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिले
एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा हम सब के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी ने जो 100 दिन का लक्ष्य हमको दिया है संगठन खड़ा करने के लिए हम पूरी ताकत के साथ संगठन बूथ तक खड़ा करके 2027 के विधानसभा चुनाव में एक अच्छा प्रदर्शन करने की भूमिका निभाएंगे

पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी ने कहा प्रत्येक वार्ड में संगठन को लेकर एवं जन समस्याओं को लेकर आम जनता से चर्चा करेंगे और जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएग
बैठक में ओमप्रकाश तोमर ,योगगुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव,संजीव गुप्ता,सोहन लाल वर्मा,चंद्र कांत गांधी, गुंजन जैन, जितेंद्र कुमार राना,पंकज गौतम, मुन्नालाल पाथरे ,आकाश तिवारी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई एटा, गौरव पाराशर वाल्मीकि, नेमा दिवाकर,निर्मला दिवाकर,रुखसाना अब्बासी, सोनवीर दिवाकर ,अनवर चाय वाले, लल्ला बाबू, देवेंद्र लोधी, समृद्ध कुमार मिश्रा ,आशू कुमार,ओमवीर सिंह राजपूत,रामरतन बाल्मीकि आदि लोग मौजूद थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks