मूक बधिर दलित नाबालिग की गला रेत कर नृशंश हत्या

(इटावा) बीहड क्षेत्र के थाना विठौली के गता गांव में खेतों पर मोर पंख बीनने गये बालक की गला रेत कर हत्या कर दी गई बिना किसी फॉरेंसिक जांच के शव को ले जाने से गुसाये परिजनों को चकरनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह ने समझा बुझाकर शांत किया । संतोष कुमार दोहरे ने बताया कि हमारा पुत्र नितिन बचपन से ही मूकबघिर है आज प्रातः सात से आठ बजे के करीब नितिन घर से चाय पीकर खेतों की ओर मोर पंखों के बीनने के लिए अकेला रोज तरह ही
गया था। सुबह दस बजे के आसपास ग्रामीणों से मुझे सूचना मिली की नितिन को किसी ने मार डाला है जब मैंने खेतों पर जाकर देखा तो हमारे पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना मैंने पुलिस को दी तब तीन घंटे बाद पहुची पुलिस बिना कोई जांच पड़ताल किए मेरे बच्चे के शव को कपड़े में लपेटकर जिला अस्पताल मोर्चरी ले गए।
घटना स्थल पर किसी भी तरह का कोई फारेंसिक ,डांग स्काड आदि कुछ नहीं आया । गुस्साये परिजनो व ग्रामीणों ने पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है
नितिन के पिता ने कहा कि, गांव में हमारी किसी से किसी प्रकार से कोई दुश्मनी नहीं है । परिजनों के बीच घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पुलिस ने मृतक के पिता व अन्य परिजनों को ग्रामीणों को समझाया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
समय ना होने के कारण शव को तत्काल डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है घटना स्थल से किसी भी प्रकार के सबूत नहीं मिटे है । क्षेत्राधिकारी ने परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।