एटा ब्रेकिंग:-

आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही,सरकारी योजनाओं की उड़ रही धज्जियां
जलेसर के कोसमा गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर पोषण राशन रोकने और ग्रामीणों को धमकाने का आरोप, वीडियो वायरल।
पोषण वितरण में घोर अनियमितता,ग्रामीणों ने किया वीडियो वायरल गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नहीं मिला पोषण राशन।
ग्रामीणों का आरोप केंद्र पर पंजीकृत गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को पिछले कई दिनों से नहीं दिया जा रहा पोषण राशन।
वायरल वीडियो में कई महिलाओं ने सामने आकर बताया कि जब उन्होंने राशन को लेकर सवाल किया तो केंद्र पर तैनात नई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने न सिर्फ उन्हें डांटा, बल्कि चुप रहने की दें डाली चेतावनी।
महिलाओ का आरोप हर महीने राशन की उम्मीद में जाते हैं, लेकिन कार्यकर्ता झिड़क कर भगा देती है। कहती है, ज्यादा बोलोगी तो तुम्हारा नाम ही काट दूंगी।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उठाई मांग,जल्द से जल्द मामले की जांच कर दोषी कर्मियों पर की जाये कार्यवाई।
अनदेखी के चलते सरकार की पोषण अभियान, मिशन शक्ति जैसी योजनाएं ज़मीनी स्तर पर हो रही विफल।
एक बार फिर महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवालिया निशान,आंगनबाड़ी केंद्र में हो रही सरकारी योजनाओं की खुली अवहेलना।
जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव कोसमा आंगनवाड़ी केंद्र का पुरा मामला।