
नई दिल्ली, भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक संगठन सामाजिक चेतनामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित के संयोजन में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय 14,पंत मार्ग पर एक सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता संगठन के मुख्य संरक्षक,हिमाचल एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक माननीय कलराज मिश्र द्वारा की गई,आयोजन के मुख्य अथिति बी एल संतोष जी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन को पार्टी के अति आवश्यक कार्य से असम जाने के कारण मुख्य अथिति के रूप में उनका प्रतिनिधित्व दिल्ली प्रदेश की मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता द्वारा किया गया,सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री,उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या,उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एटा के निवर्तमान सांसद राजवीरसिंह राजू भैयाजी,विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयालु महाराज,विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी,कासगंज हरिओम वर्मा, आमपुर हरिओम वर्मा, डिवाई सी पी सिंह ,वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता,चेयरमैन अलीगंज सुनीता गुप्ता,के द्वारा सहभागिता की गई,सम्मेलन का उद्घाटन भगवान परशुराम की मूर्ति पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि द्वारा करके कियागया,सम्मेलन के प्रारंभ में संयोजक अरुण दीक्षित ने कहा कि सामाजिक चेतनामंच द्वारा राष्ट्रीय स्वयं संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में इस राष्ट्रीय सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत जी के संदेश भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी धर्म,पंथ,जातियों को आपसी मतभेद भुलाकर पारस्परिक सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक समरसता स्थापित करनी होगी को जन जन तक पहुंचना है,विशिष्ट अतिथि बेबी रानी मौर्या ने कहा कि सामाजिक चेतनामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने आज सभी धर्म एवं पंथ एवं जातियों के 22 प्रदेशों के प्रतिनिध एक साथ बुलाकर भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी एवं भाजपा की नीति सबका साथ,सबका विकास,सबका प्रयास सबका विश्वास को साकार करने का कार्य किया है,इसके लिए में अरुण दीक्षित का दिल से धन्यवाद करती ,हूं,मुख्य अथिति दिल्ली मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि27 वर्ष बाद दिल्ली में भाजपा सरकार तभी बनी हैजब आपसब ने यह ठान लिया कि अबकी बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनानी है,और इस कार्य में सामाजिक चेतनामंच के अंग के रूप में संचालित 36 समाजों के जातीय संगठन जिनमें हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी धर्म पंथ एवं जातियों के कार्यकर्ताओं का भाजपा को जो साथ मिला वह अति प्रशंसनीय है,अभी दीक्षित जी ने बताया कि उनके नेतृत्व में सामाजिक चेतनामंच द्वारा किए गए प्रचार कार्य में दिल्ली के मतदाताओं के समक्ष कुछ वायदे किए गए है,जिसमेप्रमुख वायदा सीवर लाइनों की सफाई का है,जिसमें उनके द्वारा जो नारा दिया गया था, कि केजरीवाल की करो विदाई सीवर की तब होगी सफाई,पर दिल्ली के परम सम्माननीय मतदाताओं ने तो अपना काम करके अपना वायदा पूर्ण कर दिया गया हैं,अब बारी मेरी है,में इस मंच के माध्यम से दिल्ली की जनता को आश्वस्त करती हूं कि चुनाव के समय किए गए प्रत्येक वायदा पूर्ण करने के लिए में पूर्ण रूप से दृढ़ संकल्पित हूं,चुनाव में अपने संसाधनों से भाजपा के लिए पूर्ण निष्ठा से सामाजिक चेतनामंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य किया गया है,इसकेलिए में उनका दिल की गहराई से आभार प्रकट करती हूं,कलराज मिश्र ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मेरे मुख्य संरक्षण में इस सामाजिक चेतनामंच के गठन की आवश्यकता क्यों पड़ी,मैने देखा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां एवं अराजक तत्व अपनी स्वार्थ साधना में,धर्म, जाति के नाम पर आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा देकर भारत में अराजकता का माहौल उत्पन कर देश के चतुर्मुखी विकास में व्यवधान उत्पन कररहे हैं,भाई को भाई से अलग कररहे है,जिससे देश कमजोर हो रहा है,जबकि हम सभी धर्म पंथ एवं जातियों के लोग एकही भारतमाता की संतान हैं,और यह देश सभी का है,और इस के मान और सम्मान की रक्षा कर इसको विश्व गुरु बनाने का दायित्व हम सभी का है,यह संदेश प्रत्येक धर्म पंथ एवं जातियों में पहुंचाने और आपसी सौहाद्र स्थापित करने का दायित्व मैने सामाजिक चेतनामंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित को सौंपा है,मुझे आज अपार हर्ष है, कि मेरे द्वारा सामाजिक चेतनामंच रूपी पौधा आज देश के 28 प्रदेशों में फल फूल कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कररहा है,जिसका ज्वलंत उदाहरण यह आयोजन है,श्री मिश्र ने आगे कहा कि अभी देश पर पहलगाम की घटना से जो संकट आया,उसमें सभी राजनीतिक दलों ने एक जुट होकर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी को अपना समर्थन बदला लेने के लिए दिया बह अति प्रशंसनीय है,और उससे भी ज्यादा प्रशंसनीय कार्य हमारी थल,जल,एवं वायु सेना ने किया है,में अपनी सेना के जांबाज जवानों का दिल से आभारी हूं,सम्मेलन में उपस्थित 36 समाजों के उन पदाधिकारियों को कलराज मिश्र द्वारा प्रशस्त पत्र भेट कर सम्मान किया गया ,जिनके द्वारा अपने संसाधनों से विगत दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा को विजय दिलाने के लिए कार्य किया गया, संगठन के 36 समाजों के पदाधिकारियों द्वारा कलराज मिश्र,रेखा गुप्ता, बेवी रानी मौर्या,दयालु महाराज,राजवीर सिंह राजू भैयाजी जी सहित सभी अथिति गणों का स्वागत अपने अपने समाजों के प्रतीक चिन्ह भेट कर किया गया,
इस सम्मेलन की आयोजन कमेटी में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा,दिल्ली , राजेंद्र मरैया, मध्यप्रदेश, एस आर अवस्थी हिमाचल ,सुनीत दीक्षित वेस्ट बंगाल,आर के मिश्रा दमन,एम एल शुक्ला आंध्रप्रदेश,मुख्य महासचिव कुंवर अमितराज दीक्षित उत्तर प्रदेश,राष्ट्रीय महासचिव,मुकुल उपाध्याय असम,जे पी शर्मा उत्तराखंड,संजीव शर्मा,पंजाब,सियाराम भारतीय विहार,भारतीय दिवाकर समाज उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर नितिन धोबी,राजस्थान अल्प संख्यक कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर शाहब अहमद दिल्ली भारतीय क्षत्रिय विचार एवं विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ठाकुर रामनिवास सिंह चौहान प्रमुखता से सम्मेलन में अपनी भूमिका अदा की