
जनपद कासगंज की तहसील पटियाली अंतर्गत ग्राम काजी नगला के दर्जनों ग्रामवासियों ने कासगंज जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गांव के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन के नीचे एक चौड़ी पुलिया निर्माण की मांग की गई। इस पुलिया की मांग वर्षों से लंबित है, जिससे गांव के किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर अब्दुल हफीज गांधी ने कहा: “किसानों की यह मांग पूरी तरह जायज़ है। जब गांव के सामने ही रेलवे लाइन गुजर रही हो और खेत उस पार हों, तो पुलिया जैसी बुनियादी सुविधा देना प्रशासन और रेलवे की जिम्मेदारी बनती है। हम जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि वह डीआरएम बरेली को पत्र भेजकर पुलिया निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराए। यह सिर्फ एक निर्माण कार्य नहीं, किसानों के जीवन से जुड़ा मुद्दा है।”
वहीं समाजसेवी रवि लोधी ने कहा: “गांव के किसान आज भी 4 किलोमीटर का चक्कर काटकर अपने खेतों तक पहुंचते हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी खराब हो जाते हैं। हम इस मुद्दे को लगातार उठाते रहेंगे जब तक समाधान नहीं हो जाता।”
कासगंज जिला अधिकारी मेधा रूपम ने आश्वासन दिया है कि वह डीआरएम बरेली को एक पत्र लिखेंगी जिसमें पुलिया निर्माण की मांग को बताया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गांव के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें विजय कुमार, विनीत कुमार, रामवीर, पवन कुमार वर्मा, गया प्रसाद वर्मा, रघुवीर सिंह, राम जी लाल, नक्शे लाल सहित अन्य ग्रामवासी शामिल थे। सभी ने एक स्वर में पुलिया निर्माण की मांग की और उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम उठाएगा।