
एटा,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धुमरी चौकी से एक किलोमीटर दूर खेतोँ मे एक लंबे अरसे से जुआ माफियाओ द्वारा जुआ संचालित हो रहा है, पर पुलिस का ख़ुफ़िया तंत्र फेल सावित हो रहा है, जुआ संचालक दबंग व्यक्ति बताया जाता है, वैसे तो जुआ संचालक कॉस्मेटिक की एक साधरण दुकान चलाता है पर उसका मुख्य कार्य जुआ संचालन कराना ही है, आप क़ो बताते चले कि धुमरी मे होने वाला ये जुआ काफ़ी बड़े स्तर पर होता है ओर प्रतिदिन लाखों की हार जीत होती है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर जुआ होता है वंहा जुआ संचालक जुआरीयों को पूरी सुरक्षा की गारंटी भी देता है, इस जुए के खेल मे कई नवयुवक अपना सब कुछ दांव पर लगाकर हार चुके हैं, जुआ मे हारे हुए युवक वताते है, संचालक जुए मे बेईमानी भी करवाता है।
सबाल बढ़ा है पुलिस की निष्क्रियता का
यदि जल्द ही पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई ऐसी फड़ो पर किसी दिन बढ़ी आपराधिक घटना भी हो सकती है।