
चुनार मिर्जापुर । स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को योग प्रशिक्षण कार्यक्रम (योग सप्ताह)के चौथे दिन दो सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चंदन साहू ने सहज योग के बारे में बताया। अपने व्याख्यान में उन्होंने कुण्डलिनी जागृति के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। द्वितीय सत्र में डॉ अमृत कला उपाध्याय ने अपने सहयोगी अनिल के सहयोग से योगाभ्यास कराया एवं उनके लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम का समन्वयन शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी अरविन्द कुमार ने किया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ चंदन साहू एवं डॉ कुसुमलता रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक,प्राध्यापिकाएं,कर्मचारीसहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।