आगरा ब्रेकिंग

दवा गोदाम पर छापेमारी से हड़कंप, सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम
ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम जैसी प्रतिबंधित दवाओं की बड़ी खेप बरामद
गोदाम से पैरासिटामोल दवाओं का भारी जखीरा भी मिला
कोंविटा जेल 100 एसआर दवाएं भी बरामद, जांच के घेरे में सप्लाई चैन
बरामद दवाओं की कीमत लाखों में, अंतरराज्यीय रैकेट की आशंका
दवाएं हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित रिवेंटिस हेल्थकेयर से मैन्युफैक्चर
सैंपल जांच को भेजे गए, फार्मा नियमों की बड़ी अनदेखी की आशंका
छापेमारी से पहले फरार हुआ दवा माफिया, टीम के हाथ लगे अहम सुराग
गोदाम मालिक इदरीस पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
ANTF और पुलिस टीम कर रही है मामले की गहराई से जांच
थाना ताजगंज के मेवाती नगला इलाके में संचालित हो रहा था पूरा नेटवर्क