आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग करे

एटा,वरिष्ठ कोषाधिकारी सरोज कुमार प्रजापति ने कोषागार, एटा से पेंशन आहरित करने वाले समस्त पेंशनरों / पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है, कि जिन पेंशनरों का जीवित प्रमाण पत्र की अवधि समाप्त हो रही है, ऐसे समस्त पेंशनरों को अवगत कराना है, कि वे सभी अपने-अपने जीवित प्रमाण-पत्र को आनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा का उपयोग अपने SMARTPHONE के PLAY STORE से कमशः ADHAAR FACE RD App Install करें तथा पुनः PLAY STORE से ही JEEVANPRAMAAN App Inatall कर Open करें। उक्त App Open करने पर निम्न प्रकार आवेदन करते हुए अपना जीवन प्रमाण-पत्र भेज सकते है, एवं भविष्य में भी अपना जीवित प्रमाण-पत्र कोषागार में प्रेषित करने हेतु इसका पुनः प्रयोग करते हुए सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks