
कानपुर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर मुख्य पर्यटक स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया था।इस हमले 28 पर्यटक मारे गए थे।इस हमले में कानुपर के शुभम द्विवेदी की भी मौत हुई थी।शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या ने बुधवार को अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। ऐशान्या की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई है।
ऐशान्या ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी,मंत्रियों और वायुसेना और सेना प्रमुख जनरल सहित सशस्त्र बलों के प्रमुखों को मेरे पति की मौत का बदला लेने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।
ऐशान्या ने कहा कि मुझे और मेरे पूरे परिवार को प्रधानमंत्री मोदी और हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए, उससे हमारा भरोसा और मजबूत हुआ है।
ऐशान्या ने पाकिस्तान और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों के प्रति आभार व्यक्त किया है। ऐशान्या ने कहा कि भारतीय सेना के हमले निश्चित रूप से आतंकवादियों को भविष्य में निर्दोष लोगों पर हमले करने से रोकेंगे। ऐशान्या ने फोन पर पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों को पृथ्वी के आखिरी छोर तक पीछा करने का वादा किया था,न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है और उन्हें न्याय मिला भी है।
ऐशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले संकेत दिया था कि पहलगाम में इस हमले को अंजाम देने वालों और उनके समर्थकों को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी। ऐशान्या ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ने दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत आतंकवादियों और उनके समर्थकों को खोज निकालेगा और उन्हें सजा देगा। ऐशान्या ने कहा कि यह मेरे पति (शुभम) और पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है,मेरे पति जहां भी होंगे, आज उन्हें शांति मिलेगी।
ऐशान्या ने आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए जाने के ऑपरेशन को सिंदूर नाम दिए जाने को भी सराहा है। ऐशान्या ने कहा कि यह पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के स्नेह को दर्शाता है और इसने हमारे बीच विश्वास जगाया है कि वह हमारे साथ खड़े हैं।
बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।