
अलीगढ़ के रोरावर थाना अंतर्गत खेरेश्वर धाम के पास ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट में शिक्षक व नाबालिग छात्रा का शव कमरे में मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोरावर थाना क्षेत्र में ओयो होटल रॉयल रेस्पाइट है। उसमें एक युवक और उसके साथ में एक नाबालिग छात्रा ने कमरा लिया। कमरे में बहुत देर तक कोई आवागमन न होने पर होटल वालों को कुछ शक हुआ। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि एक युवक व एक छात्रा का शव वहां पड़ा हुआ था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने दोनों के शवों का कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।