
सिंदरी शहरपुरा मीरा मोहन धाम में नव निर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और भव्य यज्ञ के साथ साथ संध्या में कथा वाचिका डा० अमृता कर्णेश्वरी द्वारा कथा का भव्य कार्यक्रम चल रहा है। पूरा सिंदरी भक्ति के वातावरण में डुबा है
सिंदरी, धनबाद।
सिंदरी शहरपुरा युथ क्लब स्थित मीरा मोहन धाम में नव निर्मित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ श्री 108 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार 2 मई से
कथा की चौथे दिवस में मध्य प्रदेश से आई आस्था भजन और सत्संग चैनल की प्रखर प्रवक्ता डॉ अमृत करूणेश्वरी जी ने पहृलाद चरित्र गजेंद्र मोक्ष की कथा समुद्र मंथन वामन चरित्र रघुवंश और चंद्रवंश का निरूपण और श्री कृष्ण के प्राकट्य की कथा श्रवण कराई
साथ ही देवी जी ने कहा
कि जीवन में अच्छे रास्ते पर जाना है तो संकल्प लेना जरूरी है हर बच्चे को अपने माता-पिता की बातों को मानना चाहिए माता पिता का स्थान सर्वोपरि होता है सबसे बड़ा भगवान माता-पिता ही होता है जिनके ऊपर माता-पिता का आशीर्वाद है उन्हें संसार में सब कुछ प्राप्त है साथ-साथ हर एक माता-पिता को चाहिए अपने साथ अपने बच्चों को भागवत कथा हो सत्संग हो कीर्तन हो अपने साथ जरूर लाना चाहिए क्योंकि धर्म की कथा सुनने से बच्चों में संस्कार अच्छी आती है अपने जीवन को कृतार्थ करने के लिए भगवान के प्रति अन्य विश्वास रखना चाहिए।
उक्त भव्य कार्यक्रम में सात दिनों तक चलने वाले यज्ञ के आयोजक गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह एवं संस्थापक मोहन सिंह ने समस्त क्षेत्रवासियों भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन करते हुए कहा कि लोग इस भव्य दिव्य कथा में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करें और सत्संग कथा व भक्ति के माध्यम से अपने जीवन को पुण्यमय बनाएं। इस कार्यक्रम से पूरा सिंदरी का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।