23, पशु चोर गिरफ्तार। पुलिस पार्टी को 50,000 रु इनाम

कासगंज,23, पशु चोर गिरफ्तार। पुलिस पार्टी को 50,000 रु इनाम।
स्थानीय पुलिस , सर्विलांस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से सोरों ,अमापुर और सहावर पुलिस द्वारा 03 पशु चोर गैंग के 23 अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि इन पशु चोरों ने आगरा जोन के कासगंज ,एटा , अलीगढ़ , हाथरस सहित इटावा जनपद में भी पशुओं की चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है , उन्होंने बताया कि इनके पास से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है जिसे खिलाकर ये पशुओं को नशा कर देते थे और उन्हें चोरी करके मीट विक्रेताओं को बेच देते थे , चोरी के वक्त जाग होने पर ये लोग उन पर हमला भी कर देते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की इस सफलता पर डी आई जी अलीगढ़ द्वारा ,50,000 रु के पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
थाना सोरों के अन्तर्गत गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम इस प्रकार हैं।1.बंटी पुत्र रोशन सिंह नि. अकबर पुर, थाना सासनी , हाथरस 2. रहीस उर्फ सिंघानिया पुत्र सुलेमान नि. चांदपुर थरौली , थाना मलावन ,एटा 03.आरिफ उर्फ मुल्ला पुत्र विशाल खां नि.उमराय पुर , थाना सिकंदरा राऊ हाथरस 4. कलुआ उर्फ विंगारा पुत्र झंडू नि.उमराय पुर थाना सिकंदरा राऊ , हाथरस 5. दिलशाद उर्फ बबलू पुत्र हमीद खां नि. उपरोक्त 6. ज़ुबैर पुत्र बिलाल नि.भोवतपुर थाना निधौली कलां , हाथरस 7.पप्पू पुत्र बाबू नि. मौ. इस्लाम नगर , थाना जलेसर जनपद एटा।08. फैजल पुत्र शकील नि.उपरोक्त
इनके पास से एक गाड़ी मैक्स पिकप लोडर ,01 भैंस ,02बकरी ,15,000 र और 2.700 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया।
बंटी पुत्र रोशन सिंह पर 15 मुकदमे विभिन्न थानों में , संगीन अपराधों में दर्ज है दिलशाद पर 06, मुकदमे दर्ज हैं।
थाना सहावर के गिरफ्तार 07 लोगों के नाम इस प्रकार है ।1. पप्पू उर्फ भूरा पुत्र जसोंदी नि.मानिकपुर थाना सहप ऊं, हाथरस 02.सलमान पुत्र शहजाद नि.नदर ई कासगंज 3.आरिफ पुत्र शब्बीर नि. मौ. मेवाती कस्बा अकबराबाद, अलीगढ़ नसीर पुत्र नूर मोहम्मद नि. उपरोक्त निजामुद्दीन पुत्र जुम्मन खां नि.उपरोक्त , अमित उर्फ ख्वाजा पुत्र इलाही बख्श नि. शहबाज पुर थाना निधौली कलां ,एटा07 मुशाहिद पुत्र मोहम्मद उमर नि. मौ. राजीव नगर अमांपुर , कासगंज है
इन शातिर चोरों से एक पिकप गाड़ी, 02 भैंस ,03 रस्सियां ,10,000 र नकद और 02 किलो नशीला पाउडर बरामद किया गया है ।
अभियुक्त पप्पू उर्फ भूरा पर 13, सलमान पर 16 संगीन धाराओं में विभिन्न थानों में दर्ज बताए जाते हैं।
थाना अमांपुर के अंतर्गत गिरफ्तार आठ लोगों के नाम इस प्रकार है।
1.रहीस पुत्र जुम्मन बंजारा नि. मौ.नूरबाला कस्बा थाना टप्पल , अलीगढ़ 02. नौशाद उर्फ अन्नू पुत्र चन्द्र पाल बंजारा नि.चमन नगरिया , अलीगंज ,एटा।3. अरमान पुत्र बाबू खां नि. वाजिद पुर थाना नारखी , फिरोजाबाद 04, सुहान उर्फ सुइया पुत्र शेरु बंजारा नि.गोरखधाम कालोनी थाना छाता , मथुरा 05. सारिक पुत्र हसीन नि. मानिकपुर ,सहप ऊं , हाथरस 06. बब्लू पुत्र इलायची नि. बनूपुरा , थाना अमांपुर , कासगंज 07.शकील पुत्र सलीम नि.नगला सुम्मेर थाना अमांपुर , कासगंज 08. अरवान पुत्र शहजाद नि. मौ.शेखान , थाना निधौली कलां ,एटा हैं , जिनसे एक ईको गाड़ी ,जो दिल्ली से चोरी की गई, 02 भैंस , पशु काटने के उपकरण ( छुरी ,बांक , कुल्हाड़ी , रस्सी ) 2.700 नशीला पाउडर बरामद किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks