मेक इन इंडियाः ए स्टार्टअप टेल विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बरेली।महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय बरेली के बीबीए विभाग द्वारा मेक इन इंडिया ए स्टार्टअप टेल विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. तूलिका सक्सेना प्रबंधन विभाग, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर, बरेली रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर डॉ. तूलिका सक्सेना, महाराजा अग्रसेन शिक्षा समिति के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल, महामंत्री शशिभूषण अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निदेशक डॉ. प्रवीन कुमार अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल, बी.बी.ए. की विभागाध्यक्षा निशा परवीन, शोभित अग्रवाल, मंयक शर्मा , रितु सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया । छात्राओं ने सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम समन्वयक एवं विभागाध्यक्षा निशा परवीन ने स्वागत भाषण देते हुए छात्रों को प्रेरित किया। तत्पश्चात उप समन्वयक मयंक शर्मा ने प्रतिभागियों को सेमिनार से संबंधित नियमों से अवगत कराया।
मुख्य वक्ता डॉ. तूलिका सक्सेना ने कहा, भारत में स्टार्टअप की संभावनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं। मेक इन इंडिया अभियान देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। महाराजा अग्रसेन शिक्षा समिति के संस्थापक अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में नवाचार की भावना को जाग्रत करते हैं।महामंत्री शशि भूषण अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है। निदेशक डॉ. प्रवीन कुमार अग्रवाल ने छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. सौरभ अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
सेमिनार में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर पुष्टी अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर अलजाइना खान एवं तृतीय स्थान पर निष्ठा उपाध्याय रही तथा उमरा खान एवं वंशिका को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में प्रथमेश कुमार, डॉ. राजपाल वर्मा एवं डॉ. गुंजन अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रवक्ता रितु सिंह ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. रेशू जौहरी, अजीत सिंह, संचित कक्कड़, धीरज अग्रवाल, प्रफुल्ल पाठक, चन्द्रप्रकाश सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks