एनसीएल के मेगा स्पोर्ट्स समर कैंप ‘आरोहण 2025’ के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू

एनसीएल के मेगा स्पोर्ट्स समर कैंप ‘आरोहण 2025’ के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू

भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों व युवाओं के शारीरिक व मानसिक विकास को समर्पित मेगा समर कैंप “आरोहण” का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ‘आरोहण 2025’ के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके तहत कैंप में भाग लेने हेतु सभी इच्छुक प्रतिभागी 6 मई, 2025 तक पंजीकरण करा सकते हैं।

एक माह की अवधि तक चलने वाले आरोहण समर कैंप में 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर के दौरान सभी युवाओं एवं बच्चों को योग्य प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न खेल कूद विधाओं – बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, क्रिकेट, वालीबॉल, तैराकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, जूडो, कराटे, फुटबॉल, संगीत (गायन-वादन), नृत्य, ड्रॉइंग, पेंटिंग इत्यादि में तराशा जाएगा।

रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के उपरांत, चयनित प्रतिभागियों की सूची 10 मई, 2025 को एनसीएल द्वारा प्रकाशित की जाएगी।

एनसीएल द्वारा आयोजित यह ग्रीष्मकालीन शिविर न केवल बच्चों एवं युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करता है, बल्कि खेल, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने का प्रयास भी करता है।

‘आरोहण’ समर कैंप बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को ज्ञान, खेल और रचनात्मकता के माध्यम से यादगार बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी आरोहण कैंप के तहत अलग–अलग विधाओं में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks