
UP मे अमरोहा के आदमपुर मे पति के हॉस्पिटल मे एडमिट होने की खबर सुनते ही 63 वर्ष की पत्नि
गंगादेई की मौत हुई। पत्नि की मौत की खबर पति को मिली तो चंद मिनट बाद ही पति होरीलाल खड़गवंशी की भी सांसे टूट गई। दोनों शवों का एक ही चिता मे दाह संस्कार किया गया। दोनों ही बीमार चल रहे थे।