
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम व आबकारी टीम की संयुक्त छापेमारी, अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़, अवैध रूप से तैयार की गई करीब 34 प्लास्टिक केनों में 1360 लीटर अल्कोहल, भारी मात्रा में खाली क्वार्टर, होलोग्राम, रैपर व ढक्कन तथा तस्करी में प्रयुक्त एक चार-पहिया वाहन बरामद, दो शातिर शराब तस्कर अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम व आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो शराब तस्करों को अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर 34 प्लास्टिक केनों में 1360 लीटर अल्कोहल तथा भारी मात्रा में खाली पव्वे, होलोग्राम, रैपर व ढक्कन तथा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटनाक्रमानुसार दिनांक 06.09.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम व आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही में भामाशाह आईटीआई कॉलेज सकीट रोड के पास से अवैध रूप से तस्करी को लाई गई शराब के साथ दो अभियुक्तों को मय अवैध असलहा कारतूस के गिरफ्तार किया गया है। मौके से 34 प्लास्टिक केनों में 1360 लीटर अल्कोहल करीब 1400 खाली पव्वे, करीब 957 ढक्कन, करीब 499 QR कोड भारी मात्रा में रेपर व होलोग्राम तथा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो पिकअप बरामद की गई है। पुलिस बल को देख तीन अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका मुखिया नन्हे निवासी थाना अलीगंज है। तथा वह अपने भागे हुए साथियों के साथ मिलकर पलवल हरियाणा से बहुत कम कीमत में अल्कोहल की 40-40 लीटर की केन लाते हैं और एकांत जगह देखकर एटा व समीपवर्ती जनपदों में वितरण करते हैं।
इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये अवैध रूप से शराब तैयार कर उ0प्र0 राज्य में बेचने हेतु अधिक शराब बनाकर एवं उस पर रैपर, होलोग्राम तथा ढक्कन लगाकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुँचा रहे हैं। इस संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 344/2020 धारा 60, 60(2), आबकारी अधिनियम तथा 420, 467, 468, 471 भादंवि व मुअसं- 345/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम तथा मुअसं- 346/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अशोक व मुअसं- 347/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमरेश पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही फरार तथा प्रकाश में आए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
- अशोक कुमार पुत्र मन्नालाल सिंह निवासी नौहा नौगांव थाना सूलाबद जनपद कानपुर देहात।
- आमरेश पुत्र रामआसरे निवासी आकोपुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर।
फरार अभियुक्तों का नामपता:-
1- नन्हे पुत्र कप्तान निवासी गिलारपुर थाना अलीगंज एटा।
2- पुष्पेन्द्र पुत्र मुंशी निवासी मानिकपुर भौगांव, मैनपुरी।
3- टिंकू निवासी नगला माधौ थाना अवागढ़, एटा।
बरामदगी
1- 34 प्लास्टिक केन
2- 1360 लीटर अल्कोहल
3- एक बोलेरो लोडर (तस्करी में प्रयुक्त)
4- भारी मात्रा में रेपर क्यु आर कोड व होलोग्राम, 957 ढक्कन, तथा 1400 खाली क्वार्टर।
5- दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस।