
तापीय विद्युत परियोजना, मलावन, एटा में “अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के आयोजन सम्पन्न
एटा 01 मई 2025 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रदत्त एक्शन प्लान-2025 के दिशा-निर्देश के अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में आज दिनांक 01.05.2025 को दिनेश चन्द, माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा एवं कमालुद्दीन, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा तापीय विद्युत परियोजना, मलावन, एटा के सभागार में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का शुभारम्भ किया गया तथा मा० जनपद न्यायाधीश द्वारा सभागार में उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के महत्व और यह क्यों मनाया जाता है, इस पर विस्तृत चर्चा की व सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं उनसे सम्बन्धित कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर कमालुद्दीन, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा तापीय विद्युत परियोजना, मलावन, एटा के परिसर में मौजूद रहे श्रमिकों आदि को जागरूक करते हुए कहा कि यदि आप एक श्रमिक के रूप में कार्य करते हैं तो आपको सरकारी योजनाओं, कार्यस्थल पर होने वाली दुर्घटनाओं एवं उनके प्रति होने वाले व्यवहार के प्रति सरकार द्वारा क्या-क्या योजनाएँ एवं दिशा-निर्देश जारी किये जा गये हैं, उनके बारे में उन्हें पता होना अतिआवश्यक है। इसी कड़ी में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कर्मकार प्रतिकर अधिनियम, मजदूरी भुगतान अधिनियम, मातृत्व लाभ अधिनियम, बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की व उनके बारे में जागरूक भी किया।
इस अवसर पर श्रीमती रिचा यादव द्वारा “अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस” पर विस्तृत रूप से सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रमिक को उनके द्वारा की जाने वाली सेवाओं के प्रति सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं आदि के बारे में पता होना आवश्यक है एवं उन्हें श्रमिक कानूनों के बारे में भी जानकारी रखनी चाहिए, जिससे कार्य स्थल पर होने वाली कठिनाइयों व दुर्घटनाओं के प्रति दी जाने वाली सरकारी सहायता के बारे पता चल सके।
इस अवसर पर राज बाबू (श्रम परिवर्तन अधिकारी एटा), अजय कुमार (परियोजना प्रबंधक), रवि शंकर राजीव, प्रेम धवन, मुख्य अभियन्ता, अमिताभ आनन्द (मुख्य अभियन्ता कोल), तापीय विद्युत परियोजना, मलावन तथा मध्यस्थ अधिवक्ता योगेश कुमार सक्सैना, शुभम मिश्रा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स कॉउन्सिल एटा एवं तापीय विद्युत परियोजना, मलावन, एटा के समस्त अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण आदि लोग उपस्थित रहे।