दिल्ली कृपाल बाग आश्रम द्वारा आयोजित आल इंडिया चिल्ड्रन सत्संग कैंप में बच्चों ने मचाई धूम

बरेली 27 अप्रैल,25 सावन कृपाल रुहानी मिशन कृपाल आश्रम महेशपुरा निकट महालक्ष्मी मोटर्स सी.बी.गज में होने वाले मासिक सत्संग की शुरुआत बरेली के अलावा अन्य सेन्टरों से आये हुए साधसंगत भाई बहनों ने प्रीचर सत्संग श्री प्रताप सिंह जी द्वारा वाणी कबीर सहाब जी के माध्यम से अनुभवी पुरुष की पहचान कैसे करें, तत्पश्चात महाराज जी के वीडियो सत्संग से सभी साधसंगत भाई बहनों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में दिल्ली के कृपाल बाग आश्रम में दो दिवसीय आल इंडिया चिल्ड्रन सत्संग कैंप का आयोजन 12-13 अप्रैल,25 को किया गया,जिसमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश के जिलों के आश्रम से 2500 सौ बच्चों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। कैंप में बच्चों को नाटक, खेल,आर्ट एंड क्राफ्ट और स्टोरी, प्रतियोगिता के माध्यम से आध्यात्म की पहचान एवं मेडीटेशन कैसे अच्छी तरह अपने जीवन में करें इसकी जानकारी दी गई। कैंप में बरेली आश्रम से कुल 18 बच्चों शिवानी देवी, देवांग, शानवी,शौर्य, श्वेता,वाणी हृदय, आकांशा,अक्षय,अक्षरा, शुभि सार्थक,अंशिका,पूर्वा
शिवानी,आकाश,आयुष
सचिन,प्रशांत ने हिस्सा लिया। कैंप में पुरस्कृत हुए बच्चों को बरेली आश्रम में आश्रम कामेटी के सदस्यों एवं सभी साधसंगत भाई बहनों द्वारा जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया। चिल्ड्रन सत्संग बच्चों में शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक संस्कारों की नींव रखने का माध्यम है जिससे बच्चें आध्यात्मिक शिक्षा,नाटक, कला एवं संस्कृति कार्यक्रमों,संगीत शिक्षा का ज्ञान प्राप्त करते हैं। अंत में सभी साधसंगत भाई बहनों ने लंगर का आनंद उठाया।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks