
पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी
आगरा में हेवानियत की सीमा को पार करने वाला मामला सामने आया है
पडोसी नितिन पुत्र पन्ना लाल बाल्मीकि बच्ची के साथ कर रहा था बलात्कार का प्रयास पडोस के लोगो ने ही बच्ची को दरिंदे से बचाया
थाना न्यू आगरा अंतर्गत करबला बन्ने के चौक के पास की घटना
पांच वर्ष की बच्ची के साथ हेवानियत
पीड़ित पिता सलमान की नहीं हो रही थी कोई सुनवाई
जैसे ही प्रकरण सर्व समाज हित सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कामिल अबुल उलाई के संज्ञान आया तत्काल प्रभारी निरिक्षक थाना न्यू आगरा एवं अन्य आला अधिकारीयों से बात कर दोषी के विरुद्ध मुक़दमा पंजकृत कराया
थाना प्रभारी थाना न्यू आगरा ने दोषी के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिता की धारा 74- 75- 9m 10 के तहत मुक़दमा पंजकृत किया है
दोषी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है
जहाँ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सरकार नारा लगा रही है वहाँ सुरक्षित नहीं है बेटियां
पीड़ित पिता सलमान का कहना है कि आज दिनांक 15/04/2025 को थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है परन्तु बच्ची का मेडिकल पुलिस सुबह कराएगी
Mohd kamil abul ulai
मो- 7520223574