
एटा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशिक हुसैन भोले के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश राज भवन लखनऊ द्वारा एटा में नियाब तहसीलदार द्वारा ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन के माध्यम से एटा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशिक हुसैन भोले ने बताया की उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है वह न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दाम पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दवा बन रहे हैं
इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है वहीं स्कूल के इस लूट तंत्र के कारण वह घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं निजी स्कूल का यह आचरण ना लोकतंत्र की कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोसक प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है , कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चोभ सिंह धनगर में कहां कि युवाओं केभविष्य के साथ चल किया जा रहा है बीजेपी की मनशाही के युवा नई पीढ़ी जब पड़ेगी नहीं तो नौकरी ही नहीं मान सकती अपना हक भी नहीं मांग सकती यह तानाशाही सरकार की चल रही है,
युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद इमरान अली ने कहा स्कूलों के द्वारा इस लूट तंत्र का संज्ञा लेते हुए निजी स्कूलों को फीस किताबें एवं यूनिफार्म के लिए न्याय उचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलम्ब बनाने की कृपा करें
ज्ञापन देने वालो में ,जिला अध्यक्ष हाजी आशिक हुसैन भोले, गंगा सहाय लोधी पूर्व जिला अध्यक्ष, राम कुमार सक्सेना PCC,चोभ सिंह धनगर पूर्व जिला अध्यक्ष, ER. इमरान अली, दिनेश यादव, युवा कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर रियाज़ अब्बास, नौशाद अली, शमीउद्दीन भाई, दुरेंद्र, डॉ. सुरेंद्र कुमार श्योरी, वसीम सलमानी, विमल यादव एडवोकेट, मुकेश बघेल एडवोकेट, विजय सिंह शाक्य, सूरज पाल भारती, सुल्तान सैफी,सादिक़ फारूखी, अजीज़ फारूखी, राजेंद्र सिंह यादव, संदीप प्रतिहार, अरुणेश कुमार, शिव दयाल भारद्वाज, लल्ला बाबू, सलीम भाई, ओमवीर, सयूब अली, नौशाद सलमानी, आतिफ हुदा, कफील फारूखी, मोहित राठौर, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आमिर अली, कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद तसबुर , हुआ कांग्रेस सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी रिहान,मो. दराज आदि लोग उपस्तिथ रहे