
श्रवण कुमार दुवेदी के निधन पर देश भर में शोक की लहर
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कई प्रदेश अद्धयक्षों ने दुःख जताया
लखनऊ /दिल्ली / आगरा। नहीं रहे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष/ शिक्षाविद एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रवण द्विवेदी जी। गृह जनपद उरई में आज उनका निधन हो गया। वह काफी समय से अस्वस्थ थे।
वास्तव में यह घटना संगठन के लिए बहुत हृदय विदारक है। अब संगठन में उनकी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकेगी। खबर सुनकर बड़ा सदमा लगा। वास्तव में परम आदरणीय द्विवेदी जी बहुत कर्मठ संगठन के लिए समर्पित और कुशल व्यवहारिक शख्सियत थे। प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों की व्यवस्था बनाने के दौरान उनकी सभी पर कृपा दृष्टि रहती थी। सचमुच वह प्रेम और इंसानियत की मिसाल रहे।
श्रवण कुमार दुवेदी प्रदेश उपाद्धयक्ष ग्रा प ए के निधन से देश भर के साथ कई राज्यों के अद्धयक्षों के साथ राष्ट्रीय अद्धयक्ष देवी प्रसाद गुप्त ने शोक जताया। उन्होंने कहा किउफ्फ ।यह क्या होगया हे प्रभु । मेरे घनिष्ठ मित्र सॅगठन के प्रति समर्पित भाई श्रवण कुमार द्विवेदी हमे छोड गये । अत्यंत पीडा हुई। एक बडा सदमा । पुराना जुझारू साथी चला गया । बडी स्मृतियाँ जुडी है भाई श्रवण से कुछ सूझ नही रहा । कैसे लिखे श्रद्धाॅजलि प्रणाम। राष्ट्रीय महा सचिव प्रवीण चौहान, राष्ट्रीय उपाद्धक्ष शंकर देव तिवारी, राष्ट्रीय साचिव व प्रवक्ता नरेश सक्सेना दिल्ली के प्रदेश अद्धयक्ष सुखमल जैन, उत्तर प्रदेश के अद्धयक्ष सौरभ कुमार प्रदेश उपाद्धयक्ष श्याम सुंदर पाराशर , आगरा मण्डल अद्धयक्ष अखिलेश सक्सेना ने भी शोक जताया है।