
प्रांतीय पंजा कुश्ती मुरादाबाद में १२ से
आगरा।16वीं उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता मुरादाबाद में
दिनांक 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल, मुरादाबाद में 16वीं उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर , यूथ, सीनियर, मास्टर, दिव्यागंजन श्रेणियों में महिला-पुरुष के लिए आयोजित की जा रही है। प्रान्तीय महासचिव वी.पी. सिंह की सूचना के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 20 टीमों के भाग लेने की आशा है जिस में मुख्य रूप से सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, सम्भल, रामपुर, हरदोई, लखनऊ, अम्बेडकर नगर, बलिया, आजमगढ, कानपुर, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, आगरा,मथुरा, अलीगढ हैं। प्रतिभागी मुरादाबाद आर्म रेसलिंग के सचिव से उनके मोबाइल 9045865056 पर संपर्क कर सकते हैं।