सपा नेता ने यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को दिया ऐसा गिफ्ट, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

लखनऊ में आयोजित ‘लंतरानी हास्य उत्सव’ कार्यक्रम के दौरान मंच पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, भरे मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रतीकात्मक रूप से नीला ड्रम भेंट किया. इस दौरान कई बड़े नेता और कवि मौके पर मौजूद रहे.

गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद नीले ड्रम को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल, सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नीले कलर के प्लास्टिक के ड्रम में ही सौरभ को ‘दफना’ दिया था. हत्यारोपियों ने शव के टुकड़े किए थे फिर उन टुकड़ों को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया था.

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks