
डीपीसी न्यूज़ नेटवर्क…
आगरा के नाइट क्लब में दो गुटों में मारपीट हुई। दो लड़कियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो दोस्तों को जमकर पीटा। एक युवक ने उनकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। एक लड़की की मां ने फोन कर युवकों को धमकी दी। कहा- मैं अभिनव शर्मा पूर्व मिनिस्टर की बहन बोल रही हूं। तुम जानते नहीं हो, तुम्हारा क्या हाल होगा। तुझे और तेरे दोस्त को काट कर फेंक दूंगी। घटना 23 मार्च की ताजगंज क्षेत्र के अनप्लग्ड कोर्टयार्ड रूफटॉप क्लब की है। धमकी वाला ऑडियो आज सामने आया है। इससे पहले रविवार को वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने वीडियो को आधार मानकर मामला दर्ज कर लिया है।