
स्कूल के छात्र छात्राओं ने किए मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रबंधक श्री राकेश गांधी और पूर्व चेयरमैन नपा एटा श्रीमती मीरा गांधी ने शिक्षक शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
एटा। जेल रोड स्थित लालपुर में श्री चन्द्रा स्वामी हा.सै. स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदित्य प्रकाश वर्मा आईपीएस कमांडेन्ट 43वीं पीएसी बटालियन एटा और विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता प्रदीप रघुनंदन रहे। जेल अधीक्षक श्री अमित चौधरी के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने भारत की विविधता में एकता के दर्शन, मोबाइल के ज्यादा देखने के दुष्परिणामों को नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से प्रदर्शित किया जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर सराहा। कार्यक्रम में छात्राओं ने गुजराती, मराठी, हरियाणवी लोकगीतों पर बहुत आकर्षक नृत्य किया तो वहीं छात्रों ने भी लुंगी डांस आदि कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा किए जा रहे उनके चहुंमुखी विकास का परिचय दिया। विद्यालय के प्रबंधक और एटा के पूर्व चेयरमैन रहे राकेश गांधी ने शिक्षक और शिक्षिकाओं का परिचय कराते हुए उनकी व्यक्तिगत विशेषताओं का उल्लेख कर सम्मानित किया। वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में आमंत्रित किए पत्रकार बंधुओं को भी सम्मानित किया गया।