
यूपी के एटा की तहसील जलेसर में खनन माफियों के हौसले बुलंद प्रशासन मौन अब तक नहीं हुई कार्यवाही खबर प्रकाशन पर खनन माफिया जान से मारने की दे रहे धमकी
दिल्ली -उत्तर प्रदेश में सरकार चाहे किसी की रही है, लेकर ढांक के तीन पात ही रहे है,पीतल में एटा जिला का अंग जलेसर हमेशा से विश्व में जाना जाता रहा है, फिल्मी दुनिया में भी जलेसर के पीतल की वस्तु दिखी है, लावारिस फिल्म के वोल मीरा नाचे विन घुंघरू, देवदास फिल्म में भी, मनोज कुमार की फिल्म में जीवन का रांग आदि में देखें गए हैं, बात करें सरकारी अनुदान का तो मौनी बाबा वन जाते प्रतिनिधि और सरकार तो जहां मुरादाबाद के नेताओं ने बात रखी तो पीतल की नगरी जलेसर न हो कर मुरादाबाद बन गई है,एटा जिला के नेता केवल अपना भला और अपने परिवार का भला देखते हैं, भाड़ में जाए जनता अपना काम बनता आठ साल उत्तर प्रदेश सरकार को हो गई और केंद्र सरकार को ग्यारह साल डबल इंजन सरकार ने जलेसर को पीतलनगरी नहीं बना पाए हैं और नाही आगे बनाएंगे, एसपी सिंह बघेल जिन पाट्रीओं से ट्रेनिंग ले चुके हैं,उन में केवल जनता को चूतियां बनाने का फंडा है, बीजेपी में आकर जो बरकरार है, संजीव दिवाकर विधायक जलेसर भी आठ साल में परपक्त हो चुके हैं,
मुरादाबाद को पीतलनगरी का नाम मिलने से पहचान तो मिल गई लेकिन मिट्टी सांचे में जलेसर की चाहिए क्योंकि मुरादाबाद की मिट्टी में दम नहीं है, मिट्टी जलेसर की बढ़ती लोकप्रियता से खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले है, जिम्मेदार मौन कार्यवाही करें कौन क्योंकि हिस्सा तो सभी का फिक्स है,
यूपी के एटा की तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना में दिनेश भारद्वाज पुत्र रवेन्द्र भारद्वाज के खेत से दिन दहाड़े डंके की चोट पर अवैध खनन का कार्य जोरो पर किया जा रहा है। लगातार बढ़ रही अवैध खनन की शिकायतों के चलते शासन और प्रशासन अवैध खनन माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं, और शासन और प्रशासन को दिखा रहे ठेंगा, प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन और प्रशासन अवैध खनन कर रहे लगभग पन्द्रह ट्रैक्टर ट्रालियों और एक जेसीबी को पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं। परन्तु इस घटना की जानकारी पत्रकार को मिलते ही मौके पर पहुंच गया और कबरेज के दौरान खनन माफिया जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया और कहने कि तू कबरेज करने की कोशिश की तो तेरा यही हाल होगा, ग्राम पंचायत पटना में अवैध खनन कर रहे लगभग पन्द्रह ट्रैक्टर ट्रालियों और एक जेसीबी दो ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन अवैध रूप से अवैध खनन दिन दहाड़े आम जनता को दिखाई दे रहा है, लेकिन खनन माफिया के सामने शासन और प्रशासन चुप्पी साधे हुए फिर भी बैठा हुआ है। बतादें कि जलेसर क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य कई माह से जोरो पर किया जा रहा है। अवैध खनन के चलते बरसात के समय में क्षेत्र के गाँव रामनगर में तीन किशोरों की मिट्टी की धाय के नीचे दब जाने से जाने भी जा चुकी है, इस बात की शासन और प्रशासन को पूर्ण जानकारी दी जा चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रोo एसपी सिंह बघेल जनप्रतिनिधियों द्वारा अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश लगाये जाने को लेकर जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देश भी दे चुके हैं। इसके बावजूद जलेसर क्षेत्र में शासन और प्रशासन इस अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन माफिया दिन हो या रात के चोरी छिपे इस अनैतिक कृत्य को अन्जाम देने से बाज नही आते हैं। अवैध खनन को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। महामृत्युंजय दर्शन दैनिक एटा के लिए वरिष्ठ पत्रकार आशीष तिवारी की Excuseiv रिपोर्ट