
मेरठ में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने पति सौरभ को उतारा मोत के घाट
सौरभ मर्चेंट नेवी में था, पत्नी के जन्मदिन पर लंदन से मेरठ आया था
पत्नी मुस्कान ने पहले सोते हुए सौरभ के सीने में चाकू उतारा
फिर बाथरूम में हाथ-पैर काटे और शरीर के 15 टुकड़े किए
इसके बाद ये टुकड़े ड्रम में डाले और फिर सीमेंट भर दिया
इस कांड के बाद मुस्कान, साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई
मेरठ- 26 फरवरी को लंदन से लौटें सौरभ को क्या पता था, जिसके मौहबत में घर बार छोड़ कर सात फेरे लेकर दुनिया से लड़कर जीने मरने के बादे करने वाले को प्रेमिका से पत्नी बनी मुस्कान रस्तोगी ने सोते हुए पति के सीने पर खंजर से किए कई बार पहले ही बार में सौरभ गिड़गिड़ाया भीख मांगी तलाक दे दूंगा मुझे छोड़ दे, पांच साल की वेटी प्यू के चक्कर में तलाक नही देना चाहता था,पति की निर्मम हत्या में उसका शिर और हाथ काटने के बाद भी हत्यारे मुस्कान एवं साहिल शुक्ला ने और मर्यादा तार तार करते हुए कटर से छोटे छोटे पीसेस में काटा और थैली में डाल कर ड्रम में फेंक कर सीमेंट के कट्टे खोल कर पानी मिलाकर कर पत्थर जमा दिया,
ऐसे खुली घटना
सौरभ के खाते में छः लाख रुपए निकाल नही पाए और रूपए निकालने के लिए मुस्कान ने मां को प्रेणना से बताया, मां को सदमा लगा और पुलिस को खबर दी,
सौरभ का कत्ल कर शिमला मंदिर में रचाई साहिल शुक्ला से शादी
सौरभ का कत्ल करने के बावत मुस्कान नए प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला चली गई और दोनों ने मंदिर प्रांगण में शादी रचाई, उसके बाद हनीमून मनाने मनाली चले गए, पहले से ओनलाइन होटल बुक कर लिया था,शिमला व मलानी में दोनों ने बीयर और वाइन पी, सोमवार को घर लोटे और अपने अपने घर चले गए,
26फरबरी आखिरी जन्मदिन प्यू
26फरबरी को सौरभ अपनी पांच साल की वेटी का जन्मदिन मनाने आया था, जो प्यू का अपने माता-पिता के साथ आखिरी जन्मदिन मना है, पिता की मौत के बाद मुस्कान जेल चली गई, अब प्यू को दादी ने लेने को कहा सौरभ की आखिरी निशानी को हम रखेंगे,