
एटा बाबूगंज सब्जी मंडी उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय पर बाबूगंज सब्जी मंडी के व्यापारी भाइयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शामिल नगर अध्यक्ष अतुल राठी, बाबूगंज सब्जी मंडी अध्यक्ष साबिर मियां,
नगर अध्यक्ष अतुल राठी ने बताया कि सब्जी मंडी में अतिक्रमण को लेकर कई दिनों से नगरपाल और जिला शासन प्रशासन की ओर से सब्जी मंडी की दुकानदारों अवगत कराया की कूड़ा और अपनी दुकानों का अतिक्रमण ना करें जिससे कि लोगों को परेशानी हो, बाबूगंज सब्जी मंडी के अध्यक्ष साबिर मियां ने बताया कि हम सभी व्यापारी भाइयों से मिलकर इस अतिक्रमण और गंदगांई और कूड़े को लेकर और सुरक्षा को लेकर हम सभी व्यापारी भाई मिलकर कार्य करेंगे और नगर अध्यक्ष अतुल राठी और बाबूगंज अध्यक्ष साबिर मियां ने शासन जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया कि आगे से कोई भी शिकायत नहीं आएगी और ना अतिक्रमण किया जायेगा उन्होंने कहा और हम सभी व्यापारी भाई को निवेदन करते हैं कि अपनी अपनी दुकानों से अतिक्रमण जल्द से जल्द हटा लें ,मुकेश वार्ष्णेय महामंत्री, जावेद आलम कोषाध्यक्ष, नगर उपाध्यक्ष बबलू अना उर्फ तनवीर आलम, मोहम्मद रियाज अब्बास,मोहम्मद अली राइन, फिरोज राइन, फहीम राइन, सलमान राइन, शारिक कुरैशी, मोहम्मद मुजीब, गुड्डू संदली, शमशाद सलमानी, पप्पन भाई, अनिल वर्मा, न्यूत्न, चुन्ना भाई, रानू जैन, कुकी जैन, राकेश हलवाई, सोनू वार्ष्णेय, मोहम्मद नाजिम,और सभी व्यापारी भाई मौजूद रहे