
कासगंज,थाना सहावर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0- 172/25 धारा 105 बीएनएस में वांछित 02 नामजद अभियुक्तगण 1- विजय मांझी पुत्र अर्जुन मांझी निवासी ग्राम अगहरा जमुई, बिहार 2- जितेन्द्र मांझी पुत्र शंकर निवासी ग्राम बरमट्ठा, जमुई, बिहार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक डण्डा बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्व नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
- विजय मांझी पुत्र अर्जुन मांझी निवासी ग्राम अगहरा जमुई, बिहार
- जितेन्द्र मांझी पुत्र शंकर निवासी ग्राम बरमट्ठा, जमुई, बिहार
बरामदगी–
• घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक डण्डा ।
पुलिस बल–
• श्री प्रवेश राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम ।