
यात्रियों को गुलाल लगाकर और केबिन क्रू ने डांस कर विमान के अंदर मनाया होली का जश्न… देशभर में होली का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली में 13 मार्च को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में यात्रियों को होली का मजा लेने का मौका मिला। जैसे ही यात्री प्लेन में चढ़े, एयर होस्टेस ने चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। फिर अचानक ‘बलम पिचकारी’ गाना बजने लगा और नीली जींस व सफेद कुर्ते में सजी एयर होस्टेस ने डांस शुरू कर दिया। गुलाल से रंगे चेहरों के साथ उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को जश्न में बदल दिया। इसके बाद यात्रियों को गुजिया और मिठाइयाँ बाँटी गईं। कंपनी का कहना है कि हमने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। 2014 से वे होली को इस तरह मनाते आ रहे हैं, ताकि यात्रियों को एक यादगार अनुभव मिले। लेकिन फ्लाइट में होली सेलिब्रेशन पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “ये ठीक नहीं है। लोकप्रियता के लिए हद पार कर दी। एयरलाइंस को सुरक्षा और समय पर उड़ान पर ध्यान देना चाहिए, न कि लाइव मनोरंजन पर.”