अलीगंज कस्बा में करोड़ों रुपए की चोरी कस्बा इंचार्ज पर नहीं सभल रहा अलीगंज कस्बा

चोरों के हौसले बुलंद प्रतिदिन हो रही लाखों की चोरी कस्बा इंचार्ज मौन पुलिस की कर प्रणाली पर उठ रहे सवाल

बाला जी कंस्ट्रक्शन के मालिक के घर में करोड़ों की चोरी की अज्ञात चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

एंकर:एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला राधाकृष्ण में अज्ञात चोरों ने ठेकेदार ईंट भट्टा स्वामी के घर को निशाना बनाया है।बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के मेन दरवाजे का कुंडा तोड़कर कर घर में घुस गए और जमकर तांडव मचाया।अलमारी ,बक्से, में रखे नकदी और करोड़ों रुपए के जेवरात लेकर अज्ञात चोर फरार हो गए ।सुबह जब गृह स्वामी वापस लौटा तो उसने देखा घर के अन्दर सामान बिखरा हुआ था।घर की हालत देख घर के सदस्य स्तब्ध हो गए और सूचना अलीगंज थाना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया तकरीबन से एक घंटे बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।फिलहाल अलीगंज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक सुमित कुमार पुत्र मुन्नालाल अपने गांव इकौरी होली के त्यौहार पर घर गए हुए थे ।देर रात अज्ञात चोरों ने घर में धाबा बोल दिया।फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता ने होली के त्योहार पर गांव बुलाया था। पूरा परिवार होली मनाने गया हुआ था तभी अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का कुंडा तोड़कर प्रवेश किया और घर के अंदर रखे हुए अलमारी ,बेड, सूटकेस के अंदर रखे एक किलो चार सौ ग्राम सोना,इक्कीस लाख पचास हजार रुपए नकद,लगभग एक से डेढ़ किलो चांदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।घर के अन्दर पत्नी,पिता का बनाया हुआ आभूषण,बहन के आभूषण जो कि दो तीन महीने में बिटिया की शादी के लिए एकत्रित किए गए थे वह सब चोरी हो गए है ।पुलिस को सूचना कर दी गई है।मामले पर क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सूचना मिली है ,पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।जांच कराई जा रही है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks