
कासगंज,जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुअसं 79/25 धारा 87/64/351(३)/137(२) बीएन एस व 3/4 पोक्सो एक्ट के एक आरोपी बाल अपचारी किशोर को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड में पेश करते हुए बाल सुधार गृह भेजा जाना बताया जाता है पुलिस टीम में संजय सिंह उपनिरीक्षक म ए टीम के शामिल बताए जाते हैं।
पत्रकार की हत्या के विरोध में पत्रकारों , सामाजिक संगठनों में आक्रोश।
जनपद सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की अज्ञात बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में पत्रकार संगठनों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसके अंतर्गत आज आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कपिल दीक्षित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल को सौंपा गया जिसमें पत्रकार के परिजनों को दस लाख का मुआवजा ,एक परिजन को सरकारी नौकरी प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने , पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने , पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज होने के खिलाफ कार्यवाही किए जाने पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिए जाने , पत्रकारों को मानदेय दिए जाने , मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा अन्य पत्रकारों को भी मुफ्त इलाज व रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की मांग की गई।
जिला महामंत्री सचिन उपाध्याय ने कहा कि आइरा , जनपद में पत्रकार उत्पीड़न का पुरजोर विरोध करते हुए उनके हितों के लिए तत्पर रहेगी और आवाज मजबूती से उठाती रहेगी। इस अवसर बड़ी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित थे।
इसी संदर्भ में ब्राह्मण कल्याण सभा द्वारा युवा अध्यक्ष ब्राह्मण कल्याण सभा कासगंज द्वारा भी एक ज्ञापन सीतापुर में पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या के विरोध में सौंपा गया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।