पन्ना सीतापुर जिले के महोली कस्बे में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या से प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। पन्ना के पत्रकारों ने इस वीभत्स घटना के खिलाफ पत्रकार राज संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। पत्रकारों ने इस कायराना हत्या की कड़ी निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में मांग की गई कि इस जघन्य हत्याकांड की सीबीआई जांच कराई जाए ताकि साजिशकर्ताओं का भी पर्दाफाश हो। साथ ही, दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सुरक्षा के मद्देनजर परिवार को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की गई।
पत्रकार राज संघ ने प्रदेशभर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कानून बनाने और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी करने की अपील की। इसके अलावा, पत्रकारों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने हेतु सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने की भी मांग रखी गई।
पत्रकार राज संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने जिलाधिकारी पन्ना से जिले के पत्रकारों को शस्त्र लाइसेंस जारी करने की सिफारिश की
है