जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन

दलित की हत्या अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने, विरोध प्रदर्शन के संबंध में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल ने आज दिनांक 11 .3.25 को जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन
अ.स.52/2025 धारा 103(1) थाना प्रेम नगर जिला बरेली के मुकदमे में एक महीना होने के बावजूद अभियुक्तगण की कोई गिरफ्तारी नहीं पीड़ित दलित है और अभियुक्त श्रीवास्तव गिरफ्तारी न होने की यह वजह तो नहीं आपको मामला अवगत कराते हैं.

थाना प्रेम नगर जिला बरेली में मोहल्ला 148 मुराव पुरा गड़ी चौकी थाना किला जिला बरेली रहने वाले व्यक्ति सचिन की उसके ही दोस्त आदित्य व तीन चार अन्य व्यक्तियों ने सचिन को घर से ले जाकर षड्यंत्र के तहत हत्या की
घटना 14.2.2025 समय करीब 6:00 बजे की है परंतु आज तक थाना पुलिस ने किसी भी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी नहीं की है थाना इंस्पेक्टर प्रेम नगर उक्त मुकदमा की स्वयं विवेचना कर रहे हैं जबकि मृतक अनुसूचित जाति पासी समाज का है कहीं कोई सुनवाई न होने पर मृतक के परिवारजन में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल से न्याय की मांग की
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल मंडल अध्यक्ष अमर सिंह एडवोकेट व उनकी टीम की टीम ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह एडवोकेट जी के साथ मिलकर मामले के घटना का जायजा लिया एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर

अमर सिंह एडवोकेट मंडल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी लीगल सेल अपनी टीम के। साथ जिला अधिकारी बरेली से मिलकर आदित्य व उसके सहयोगी जो हत्या में सम्मिलित हैं

को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना की मांग की एवं उक्त मुकदमा की विवेचना संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकार से करने की मांग की

उक्त मुकदमा में निष्पक्ष जांच न होने पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल टीम ने बढ़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी

इस मौके पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल के मंडल अध्यक्ष अमर सिंह एडवोकेट एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह एडवोकेट, विनोद कुमार गंगवार एडवोकेट कुनेद्र सिंह एडवोकेट कपिल एडवोकेट सुंदरलाल एडवोकेट आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रभारी एडवोकेट शाहिद अंसारी जी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार एडवोकेट जी एवं पीड़ित परिवार के साथ तमाम लोग मौजूद रहे *अमर सिंह एडवोकेट* *मंडल अध्यक्ष*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks