
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गूला रेलवे फाटक के पास बरेली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर एक शख्स का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की। शव के पास एक मोबाइल मिला जो लॉक था। थोड़ी देर बाद उस पर कॉल आई तो पता चला कि मरने वाला शख्स 47 बटालियन एच दल पीएससी गाजियाबाद का सिपाही अंकुर कुमार है।
अंकुर पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव मनोरा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। इंस्पेक्टर मीरगंज प्रयागराज सिंह के मुताबिक अंकुर सीएम योगी के आवास पर लखनऊ में ड्यूटी कर रहा था। वह ट्रेन मे सफर करते गिरा या फिर उसके साथ कोई साजिश की गई है, इन बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राप्त मेमो के आधार पर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई है। सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया। उनके यहां आने पर ही ज्यादा जानकारी हो सकेगी।