
पत्रकार की हत्या से जनपद के पत्रकारों में नाराजगी, आज सौंपेंगे ज्ञापन
हमीरपुर। सीतापुर महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मम हत्या के विरोध में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के तत्वावधान में 10 मार्च को प्रातः 11:00 बजे हमीरपुर में जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों के साथ जिले के सभी पत्रकार साथी शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी। इस दौरान कुछ नए पत्रकारों को संगठन में दायित्व सौंपे जाएंगे, साथ ही जो भी पत्रकार संगठन से जुड़ना चाहेंगे, उन्हें भी शामिल किया जाएगा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष कपिलदेव यादव ने सभी पत्रकारों से कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह घटना पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।