
एटा,कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्ष सोनिया माहेश्वरी, मुख्य वक्ता अलका सक्सेना द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं सभी महिला शिक्षकों द्वारा मां शारदे के समक्ष पुष्प अर्पित करके किया गया।
विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय, प्रबंधक अतुल राठी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर राजेश सक्सेना, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार वर्मा ने सभी महिला शिक्षकों एवं कार्मिकों को विद्यालय में उनके योगदान की सराहना करते हुए महिला दिवस की बधाई दी।
उप प्रधानाचार्य सोनिया माहेश्वरी को पटका पहनाकर महिला शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया और उनके द्वारा सभी महिला शिक्षकों एवं कार्मिकों को पटका पहनाकर महिला दिवस की बधाई दी गई।
मुख्य वक्ता अलका सक्सेना ने काव्य के माध्यम से कहा- आया समय उठो तुम नारी युग निर्माण तुम्हें करना है। नई पीढ़ी को पढ़ा- पढ़ा कर खुद को भस्म तुम्हें करना है।
इस अवसर पर सुनीता जैन, कुसुम पांडे ,ममता उपाध्याय, प्राची गुप्ता, निधि पांडे ,सीता शर्मा, कामिनी राठी, अंजू , अंजू शर्मा, संयोगिता भारद्वाज ,लवली शर्मा, सुमन, पूनम राजपूत, रुचि, शिखा सक्सेना, नीना उपाध्याय, शालिनी यादव, गार्गी उपाध्याय सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्ष सोनिया माहेश्वरी द्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी गण एवं स्टाफ के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।