
#Kannauj…
बीजेपी MLA के कोरोना पॉजिटिव भाई ने मेडिकल कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक के भाई ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। वे कोरोना संक्रमित थे और तबीयत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए शुक्रवार को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी खुदखुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विधायक और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के छोटे भाई संजय राजपूत 28 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। परिवार के दूसरे सदस्य व पत्नी भी संक्रमित थीं।