नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गंजडुंडवारा को इंटरमीडिएट (12वीं) की मान्यता दिलाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया

गंजडुंडवारा, कासगंज – 08 मार्च 2025
आज नगर पालिका परिषद, गंजडुंडवारा के अधिशासी अधिकारी (EO) श्री सुनील कुमार जी को नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को इंटरमीडिएट (12वीं) की मान्यता दिलाने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन अब्दुल हफीज गांधी (सामाजिक कार्यकर्ता) के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें विद्यालय की लंबित मान्यता को शीघ्र पूरा कराने की मांग की गई।
ज्ञात हो कि यह विद्यालय वर्ष 1969 से हाईस्कूल स्तर तक मान्यता प्राप्त है और यहाँ गरीब एवं वंचित वर्ग की छात्राएँ अध्ययन करती हैं। सत्र 2006-2011 के दौरान इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए भवन निर्माण किया गया था, परंतु आवश्यक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) न मिलने के कारण पिछले 17 वर्षों से विद्यालय को इंटर की मान्यता नहीं मिल पाई है। इससे छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है और हाईस्कूल के बाद उन्हें पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।
अब्दुल हफीज गांधी ने कहा, “यह एक गंभीर मुद्दा है, जो गरीब और जरूरतमंद छात्राओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। इंटरमीडिएट की मान्यता में देरी शिक्षा के अधिकार का हनन है। हम गंजडुंडवारा नगर पालिका से आग्रह करते हैं कि इस प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए, ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा का अवसर मिल सके।”
अधिशासी अधिकारी श्री सुनील कुमार जी ने इस ज्ञापन को गंभीरता से लिया और आश्वासन दिया कि नगर पालिका परिषद इस विषय में आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने की प्रक्रिया तेज करेगी।
यह मुद्दा जनहित से जुड़ा हुआ है, और इसे लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग से भी वार्ता की जाएगी, ताकि नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को शीघ्र इंटरमीडिएट स्तर की मान्यता प्राप्त हो सके।