
बरेली :: त्यौहार पर खाने-पीने की चीजों में मिलावट की घटनाएं तेज हो जाती हैं। होली का त्यौहार नजदीक आ चुका है और मिलावटखोर भी सक्रिय हो गए हैं। इसी के चलते खाद्य एवं पेय पदार्थो के बिक्री पर रोकथाम के उदेदश्य से गुरूवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बरेली के नेतृत्व मे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के गठित दल ने जनपद मे विभिन्न स्थानों से कुल 19 सैम्पल भरे तथा 42 किलो अनुमानित मूल्य जब्त कर नष्ट कराया गया तथा कई पीपे राइस ब्रान ऑयल, मस्टर्ड ऑयल तथा रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल, जब्त कर सीज किया गया।
सुभाषनगर स्थित मै0 गुप्ता जी मिल्क प्रोडक्ट से खोया, मिश्रित दूध, पनीर के चार सैम्पल भरे गए तथा बिना लाईसेंस के खाद्य कारोबार करने पर प्रतिष्ठान को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक के लिए बन्द करा दिया गया है। वहीं आंवला में मै0 ओम ट्रेडर्स से राइस ब्रान ऑयल का एक सैम्पल तथा 108 टिन (1618 ली0) राइस ब्रान ऑयल व मस्टर्ड ऑयल का एक सैम्पल तथा 741.5 कि0ग्रा0 मस्टर्ड ऑयल तथा रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का एक नमूना व 206 लीटर रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल जब्त कर सीज किया गया। मै0 अंसार किराना स्टोर, भऊआ बाजार से खाद्य पदार्थ ब्लेण्डिड एडिबिल वेजीटेबिल ऑयल, कॉन्टीनेन्टल सॉस एवं बेसन का एक-एक सैम्पल कुल 03 नमूनें इके किये गये। वहीं मै. नदीम किराना स्टोर, भऊआ बाजार से मस्टर्ड ऑयल एवं बेसन प्रत्येक का एक-एक नमूना, मै0 हरपाल खोया विक्रेता, खोवा मण्डी, फरीदपुर से खोया का एक नमूना तथा 42 किलोग्राम खोया, जब्त कर नष्ट कराया गया। मै0 जसवन्त महतिया स्टोर, बुखारा रोड से वनस्पति एवं साबुदाना के सैम्पल लिये गये मै. श्री प्रियाजी एग्रो ऑयल ट्रान्सपोर्ट नगर से रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल बृजधारा ब्राण्ड का एक-एक सैम्पल, आसिफ के प्रतिष्ठान से सरसों के तेल का एक सैम्पल, मै0 सुजात स्वीट्स हाउस, धारूपुर ठाकुर से बेसन का एक सैम्पल एकत्रित किए गए। सभी सैम्पल इके कर जॉच के लिए लैब को भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों के मुताबिक मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।