
कासगंज,दोस्त से मिलकर नाबालिग ने कर दी दादी की हत्या।
थाना सिढपुरा के अन्तर्गत 16 साल के बाल अपचारी ने अपने दोस्त 20 वर्षीय मयंक सोलंकी पुत्र धीरज सोलंकी निवासी सुदामा नगर ,सिढपुरा के साथ मिलकर अपनी दादी की गला दबा कर हत्या कर दी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
06 मार्च को वादी हरिओम गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी सिढपुरा ने थाना सिढपुरा पर लिखित सूचना दी कि वे 16 फरवरी को अपने पुत्र आशीष के साथ अपनी रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने के लिए शाहजहांपुर ग ए थे कि घर पर उनकी पत्नी निर्मला देवी 65 वर्ष और 16 वर्षीय नाती घर पर रह गये थे कि अचानक 17 फरवरी को उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी का देहान्त हो गया है घर आकर उन्होंने अपनी पत्नी का अन्तिम संस्कार कर दिया। तेरहवीं के दिन जब पैसे की जरूरत पड़ी तो अलमारी से पैसे और जेवरात गायब पाए , नाती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ अपनी दादी की गला दबाकर हत्या किए जाने की बात बता दी, इसपर थाना सिंहपुरा पर मुअसं 65/25,धारा 310(३),317(३) बीएन एस में दर्ज कर दी गई।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर ,जब मयंक और उनके नाती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उसने दादी को खाने में मिलाकर नींद की गोलियां दे दी जिससे वे गहरी नींद सो ग ई और रात को अलमारी के खुलने की आवाज से जागी तो उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। और मृत्यु की सूचना परिजनों को दे दी , उन्होंने बताया की पुलिस ने एक चैन ,दो अंगूठी पीली धातु की बरामद कर ली है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सिढपुरा दिनेश सिंह व उनकी टीम शामिल बताए जाते हैं।