गोरखपुर ब्रेकिंग….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रातः गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित पंत पार्क में स्वतंत्रता सेनानी और प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।,
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और उत्तर प्रदेश के विकास में अमूल्य भूमिका निभाई। उनके आदर्श और नीतियाँ आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रही हैं,
कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, छात्र एवं आमजन उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की उन्नति में पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की।,
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।