आबकारी विभाग-एटा अंतर्गत 317 दुकानों का आनलाईन ई-लॉटरी पोर्टल के द्वारा सफलतापूर्वक आबंटन

जनपद एटा अपडेट

मंडलायुक्त महोदया श्रीमती संगीता सिंह, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों आदि की उपस्थिति में जनेश्वर मिश्र सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी विभाग-एटा अंतर्गत 317 दुकानों का आनलाईन ई-लॉटरी पोर्टल के द्वारा सफलतापूर्वक आबंटन किया गया।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 202 देशी दुकानों के सापेक्ष 1587 आवेदन, 04 मॉडल शॉप के लिए 17 आवेदन, 109 कम्पोजित दुकानों के लिए 1032 एवं 02 भांग की दुकानों के लिए 05 आवेदन ऑनलाईन किए गए थे।

जिला पंचायत स्थित जनेश्वर मिश्र सभागार में आवेदकों के समक्ष आनलाईन ई-लॉटरी पोर्टल के द्वारा देशी शराब, कम्पोजिट दुकानों, मॉडल शॉप, भांग की दुकानों का शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पारदर्शी ढंग से आवंटन किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा ने बताया कि उक्त आवंटन सूची को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय कलक्ट्रेट, जनपद की बेबसाइट, जनेश्वर मिश्र प्रांगण में देखा जा सकता है।

इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार, तहसीलदार संदीप सिंह, आबकारी अधिकारी अनूप शर्मा आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks