
लोगों की तकलीफ लिखने वाले उग्रसेन गुप्ता की कलम ने हमेशा के लिए साध ली खामोशी
पूरे प्रोटोकॉल सम्मान के साथ निकली वरिष्ठ पत्रकार की अंतिम यात्रा..
प्रेस क्लब खागा के आधा सैकड़ा दिग्गज पत्रकारों ने नम आंखों के साथ दी अपने पत्रकार साथी की श्रद्धांजलि…
खागा मजिस्टेड, सीओ, कोतवाल व ईओ ने पूरे प्रोटोकॉल के साथ पैदल चल निकाली कलमकार की अंतिम यात्रा..
खागा फतेहपुर
बीती रात थरियांव हाईवे पर वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की दुर्घटना में मृत्यु हो गई , एक्सीडेंट इतना भयानक था की नजारा देखकर पूरा मंजर ही हिल गया था ,भारी ट्रक की चपेट में आने से शव बुरी तरह छत्र विक्षिप्त हो गया था ! पुलिस मामले को जब तक समझ पाती एक्सीडेंट चालक मौके से ही अपने वाहन के साथ भाग निकला, जानकारी क्षेत्रीय पत्रकारों को हुई तो पत्रकारिता जगत में अफरा तफरी मच गई पत्रकारों ने मौके पर पहुंचकर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर जमकर तीखे सवाल दागे! क्योंकि घटना के 20 मिनट बाद भी मौके पर कोई पुलिस कर्मी नहीं पहुंच पाया था और शव वैसे ही रोड पर पड़ा रहा ,लोगों की नाराजगी पुलिस के प्रति देखते ही मौके पर पहुंचे थरियांव एसो अरविंद राय ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ! जिसके बाद खागा प्रेस क्लब के दर्जनों दिग्गज पत्रकार फतेहपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए ! ओर उच्च अधिकारियों से बात कर तत्काल अपने पत्रकार साथी का पोस्टमार्टम करवाया ! जिसके बाद पत्रकार साथी की अंतिम यात्रा निकलनी थी जिसके चलते एक गाड़ी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सजवाया गया और पूरे प्रोटोकॉल के साथ फतेहपुर से खागा मृतक पत्रकार साथी के आवास उनका शव पहुंचा ! शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया पूरा खागा बस स्टॉप जाम हो गया देखने वालों की कतार लगातार बढ़ती गई, पत्रकार साथी उग्रसेन गुप्ता की आज वह खामोश कलम हमेशा के लिए अलविदा हो चुकी थी, प्रेस क्लब के साथियों ने नम आंखों से साथ अपने साथी की अंतिम बारात निकाली, बारात में सीओ कोतवाल ईओ खुद पैदल निकल पड़े ,पूरे मंजर को देखकर हर कोई रो रहा था हर कोई दुखी था उग्रसेन गुप्ता अब सिर्फ यादों में तब्दील हो चुके थे !
भावुक प्रेस क्लब अध्यक्ष रितेश पांडे ने कहा आज हमने पत्रकारिता जगत की वह कलम खो दी जो हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती थी..
😰वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल अग्रवाल ने कहा आज हमने लोकतंत्र का वह स्तंभ खोया है जिसकी भरपाई की कमी हमेशा महसूस होगी…
😰वही प्रेस क्लब खागा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदल सिंह ने कहा हर सुबह गुड मॉर्निंग मित्र का मैसेज भेजने वाले पत्रकार साथी उग्रसेन गुप्ता की खामोशी ने आज अंतर आत्मा को दुखी कर दिया…
वहीं इस मौके पर प्रमुख रूप से अखिलेश पांडेय,सरोज पांडेय, पन्ना लाल अग्रवाल,राजू दुबे, इसराइल फारूकी, रानू सिंह पीयूष,राम नारायण विश्वकर्मा, रवि सिंह चौहान, सूर्य भान त्रिपाठी अशोक सिंह,संजय श्रीवास्तव, अनूप कौशल, चुनकई , संतोष विश्वकर्मा समेत सैकड़ो पत्रकार समाजसेवी व राजनेता मौजूद रहे….