लखनऊ
ठाकुरगंज पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल।

फुटपाथ पर रहने वाले 80 वर्षीय बुज़ुर्ग की अचानक हुई मौत।
नहीं था अज्ञात मृतक बुज़ुर्ग का कोई अंतिम संस्कार करने वाला।
वहीं स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार करने का उठाया जिम्मा।
पूरे विधि विधान के साथ गुल्लाला घाट पर पुलिस टीम ने कराया अंतिम संस्कार।
पुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्रवासियों ने की प्रशंसा।
फरीदीपुर मोड़ के पास फुटपाथ पर हुई थी बुज़ुर्ग की मौत।
SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में भूहर चौकी प्रभारी शुभम त्यागी ने पुलिस टीम के साथ कराया अंतिम संस्कार।।
भाई धन्य है यह लोग