माह फरवरी 2025 हेतु आवंटित आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य दिनांक 05 मार्च 2025 तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

एटा 01 मार्च 2025(सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि कतिपय जनपदों में राशन कार्डधारकों / उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण, माह फरवरी 2025 हेतु आवंटित आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य दिनांक 05 मार्च 2025 तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अवधि में ई०पॉस मशीन के माध्यम से आधार आधारित वित्तरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोबाइल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक के साथ-साथ दिनांक 05 मार्च 2025 को भी उपलब्ध रहेगी। उपरोक्तानुसार दिनांक 05 मार्च 2025 तक कार्डधारकों को पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। विकेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। उपरोक्त योजना के अन्तर्गत राशन वितरण से सम्बन्धित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए विकास खण्ड अलीगंज पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8709430838, विकास खण्ड जैथरा पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8077075872, विकास खण्ड जलेसर पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 9412709678, विकास खण्ड अवागढ़ पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 8808680198, विकास खण्ड मारहरा व नगर क्षेत्र एटा पूर्ति निरीक्षक मो० नम्बर 7310891692, विकास खण्ड सकीट, शीतलपुर, निधौलीकलां हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मो० नम्बर 7251910000 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks