
एटा-बागवाला थाना के कंसुरी पुलिया के पास दो बाइकों में भीषण भिड़ंत,
दो बाइकों की भिड़ंत मे एक व्यक्ति की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,
मृतक व्यक्ति गोला कुआं स्थित ठेका पर करता था सेल्समेनी का कार्य,
मृतक सेल्समैन का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है,
3 बाइक सवार युवक कछला गंगा घाट से परसोंन मंदिर जा रहे थे जल चढ़ाने,
3 बाइक सवार युवक भी हुए घायल,
जल चढ़ाने वाला रोहित पुत्र श्यामवीर हुआ गंभीर घायल एवं दो अन्य हुए मामूली घायल
घायलों को कराया गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,
कोतवाली नगर प्रभारी अमित तोमर ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल युवकों से ली घटना की जानकारी,
गंभीर रूप से हुए घायल युवक को किया गया हायर सेंटर रेफर