
एटा ~थाना सकीट पुलिस को मिली सफलता, थाना सकीट पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान एक केबल चोर को जली अधजली तांबे की केबल सहित किया गया गिरफ्तार। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान, खेतों में लगे ट्यूबवेल की बिजली की केबिल चोर करने वाले एक शातिर चोर को चोरी की हुई जली अधजली तांबे की केबिल सहित किया गया गिरफ्तार।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
- रामकिशोर पुत्र परसादीलाल निवासी घुटलई थाना सकीट एटा बरामदगी:–
- जली अधजली तांबे की केबिल (करीब 5 किलो) गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 ललित कुमार
- का० रामकुमार